Friday, 20 September 2019

प्रेरणादायक


आलपिन📌 सारे कागज़ को
          जोड़कर रखना
                   चाहती है
    लेकिन वह हर कागज़ को
              चुभती है

        इसी प्रकार जो व्यक्ति
     सभी को जोड़कर रखना
         चाहता है वह भी सभी की
             आँखों में चुभता है
   "कोई अगर आपके अच्छे कार्य पर सन्देह करता है ...
तो करने देना, क्योकि...
शक़, सदा सोने की शुद्धता पर किया जाता है...
कोयले की कालिख पर नही...!"

रोज़ रोज़ जलते हैं, फिर भी खाक़ न हुए,
अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी, बुझ कर भी राख़ न हुए

No comments:

Post a Comment